Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Rajim Kumbh Kalp 2025: 15 दिन तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी…

Rajim Kumbh Kalp 2025

Rajim Kumbh Kalp 2025

Rajim Kumbh Kalp 2025: छत्तीसगढ़ शासन ने राजिम कुंभ कल्प मेले के मद्देनजर 12 फरवरी से 26 फरवरी तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। महामाघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस धार्मिक मेले में श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

छह शराब दुकानों पर रहेगी पाबंदी

सरकार के आदेश के अनुसार, गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड सहित कुल 6 शराब दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। आबकारी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं और प्रशासन को सख्ती से पालन कराने के लिए कहा गया है।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध

हर साल राजिम कुंभ कल्प मेले में लाखों श्रद्धालु देशभर से आते हैं। धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण देने के लिए शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि इस दौरान अवैध शराब बिक्री न हो।

Exit mobile version