राजिम। स्थानीय विधायक माननीय रोहित साहू ने शनिवार को शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम का निरीक्षण कर महाविद्यालय में चल रहे नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता मिश्रा ने विधायक महोदय को महाविद्यालय में चल रही गतिविधियों, नवीनीकरण के कार्य और वर्तमान समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एमएससी रसायन शास्त्र खोलने के प्रयास
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय में एमएससी रसायन शास्त्र विषय प्रारंभ करने हेतु आवश्यक पदों और विषय की स्वीकृति के लिए उच्च शिक्षा विभाग को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। इस पर विधायक श्री रोहित साहू ने सकारात्मक संज्ञान लेते हुए इस विषय को जल्द प्रारंभ कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही।
रिसर्च सेंटर की तैयारी अंतिम चरण में
डॉ. मिश्रा ने यह भी बताया कि महाविद्यालय को हिंदी एवं राजनीति विज्ञान विषयों में शोध केंद्र (रिसर्च सेंटर) के लिए विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त हो चुकी है। जुलाई माह के अंत तक रिसर्च सेंटर प्रारंभ होने की संभावना है, जिससे शोध छात्रों को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सकेगी।
निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान
विधायक श्री साहू ने महाविद्यालय के प्रत्येक कक्षाओं का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन क्षेत्रों में मौजूद इंजीनियरों को आवश्यक सुधार कार्यों के निर्देश दिए। बाउंड्री वॉल के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता से विधायक संतुष्ट नहीं दिखे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उचित सुधार करने की सख्त हिदायत दी।
डोम निर्माण का प्रस्ताव
महाविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्राचार्य ने डोम निर्माण का प्रस्ताव रखा। विधायक श्री साहू ने डोम निर्माण को लेकर इंजीनियर को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डोम निर्माण से वर्षभर सभी मौसम में साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी, जिससे विद्यार्थियों को मंच प्राप्त होगा।
हरियाली और सौंदर्यीकरण पर जोर
विधायक महोदय ने महाविद्यालय परिसर में फूलदार पौधे एवं फलदार वृक्षों के रोपण की आवश्यकता जताई और इसे शीघ्र कराने का आश्वासन भी दिया। इससे महाविद्यालय परिसर और अधिक सुंदर और हराभरा बनेगा।
प्रवेश प्रक्रिया का लिया जायजा
महाविद्यालय में इन दिनों चल रही प्रवेश प्रक्रिया का भी विधायक ने निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी छात्रों को समय पर प्रवेश मिले और किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षकगण
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री एम.एल. वर्मा, डॉ. समीक्षा चंद्राकर, चित्रा खोटे, क्षमा शिल्पा चौहान, योगेश तारक, डॉ. राजेश बघेल, डॉ. भानु प्रताप नायक, श्वेता खरे, मनीषा भोई, आकाश बाघमारे, तामेश्वर मारकंडे, मुकेश कुर्रे, लोकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।