शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम (जिला गरियाबंद) में हिंदी और राजनीति विज्ञान विषयों में शोध केंद्र स्थापना हेतु स्थायी संबद्धता के लिए निरीक्षण कार्य दिनांक 2 मई 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
हिंदी विषय के लिए निरीक्षण दल में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. माया वर्मा (डीन, कला संकाय, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर), डॉ. राजेश कुमार दुबे (प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय भाटागांव), और डॉ. कविता वैष्णव (सहायक प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय भखारा) शामिल थीं।
राजनीति विज्ञान विषय के निरीक्षण हेतु डॉ. प्रभावती शुक्ला (प्राध्यापक, मनोविज्ञान अध्ययन शाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर), डॉ. मलती तिवारी (डीन, राजनीति शास्त्र, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, महासमुंद), तथा डॉ. प्रेमलता तिवारी (प्राध्यापक, शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय, रायपुर) निरीक्षण टीम में सम्मिलित रहीं।
निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय परिसर में ग्रंथालय, अध्यापन कक्ष, शोध एवं छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के आधार पर टीम विश्वविद्यालय को परीक्षण रिपोर्ट सौंपेगी, जिससे शोध केंद्र स्थापना की दिशा में आवश्यक कार्रवाई संभव हो सके।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता मिश्रा ने जानकारी साझा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक एम.एल. वर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद यदु, सहायक प्राध्यापक योगेश तारक, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. समीक्षा चंद्राकर, क्षमा शिल्पा मसीह एवं प्रदीप टंडन सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।