राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 पिकअप वाहनों से कुल 6 भैंसें बरामद की हैं, जिनकी कीमत 13 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। लालबाग थाना पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
लालबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि दो वाहन दुर्ग से नागपुर की ओर अवैध रूप से मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने फरहद चौक पर चेकिंग प्वाइंट लगाया और वहां से गुजर रही दो संदिग्ध गाड़ियों को रोका।
बिना दस्तावेज के मिलें मवेशी
पहले बिना नंबर की सफेद पिकअप को रोका गया, जिसमें 4 भैंसें लदी थीं, जिनकी कीमत 6.15 लाख रुपये बताई गई। दूसरी गाड़ी (दोस्त प्लस एलएस CG-04-NL-6724) से 2 भैंसें बरामद हुईं, जिनकी कीमत 7.31 लाख रुपये आंकी गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद गवाहों की मौजूदगी में दोनों गाड़ियां और मवेशी जब्त कर लिए गए।
दो अलग-अलग केस दर्ज
पुलिस ने मामले में थाना लालबाग में दो प्रकरण दर्ज किए हैं –
- अपराध क्रमांक 297/25
- अपराध क्रमांक 298/25
इनमें छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत कार्रवाई की गई है।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।