राजनांदगांव। सीआईटी कॉलेज बाईपास के पास मंगलवार को 1.89 करोड़ रुपये की अवैध शराब नष्ट की गई। नजारा ऐसा था कि वहां मौजूद लोगों के मुंह में पानी आ गया, और मन में बस एक ही ख्याल आया — “काश, ये हमें मिल जाती!”
कलेक्टर संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की मौजूदगी में 39,918.417 बल्क लीटर अवैध शराब को ज़मीन पर बहाकर नष्ट कर दिया गया। इस शराब की कुल कीमत 1,89,77,818 रुपये आंकी गई थी।
यह कार्रवाई 18 थाना और चौकी क्षेत्रों से जब्त 1,187 मामलों की अवैध शराब को नष्ट करने के लिए की गई।