Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मंडी में बारिश से भीगीं हजारों क्विंटल फसलें, किसानों-व्यापारियों में आक्रोश

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की कृषि उपज मंडी में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। लगातार हो रही बारिश के चलते मंडी में खुले में पड़ी दलहन-तिलहन की सैकड़ों क्विंटल फसलें भीगकर बर्बाद हो गईं। लाखों रुपए का नुकसान होने से किसानों और व्यापारियों में आक्रोश है।

मंडी में शेड और चबूतरे की कमी

दरअसल, मंडी परिसर में पर्याप्त शेड और चबूतरे की व्यवस्था नहीं होने की वजह से मूंग, चना, सरसों, मसूर, सोयाबीन, मक्का, बाजरा, रागी और अरहर जैसी फसलें खुले में ही रखी रहीं। बारिश के दौरान इन्हें सुरक्षित करने या ढकने का इंतजाम भी समय पर नहीं किया गया। इसी कारण भारी मात्रा में अनाज भीगकर खराब हो गया।

पहले ही दी गई थी चेतावनी

किसानों और व्यापारियों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही मंडी अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया था। उनका कहना है कि मंडी जलभराव और डुबान क्षेत्र में स्थित है, जहां हर साल बारिश के दौरान बोरियों के भीगने का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद मंडी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

लाखों का नुकसान

व्यापारी चेतन जैन ने बताया कि “मंडी में लगभग 6500 क्विंटल चना, 6000 क्विंटल सरसों और 7000 क्विंटल मसूर समेत कई महंगी फसलें बारिश में भीगकर खराब हो गई हैं। यह नुकसान लाखों रुपए का है और इसके लिए मंडी प्रशासन ही जिम्मेदार है।”

Exit mobile version