ऐतिहासिक होगा राज्योत्सव 2025: पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, वायुसेना का सूर्यकिरण एयरशो मुख्य आकर्षण, देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा लोकार्पित!

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस (राज्योत्सव 2025) इस बार बेहद ऐतिहासिक होने जा रहा है। ‘रजत जयंती वर्ष’ के इस महा-उत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को करेंगे। इस दौरान न सिर्फ राज्य को कई बड़ी सौगातें मिलेंगी, बल्कि भारतीय वायुसेना का हैरतअंगेज ‘सूर्यकिरण’ एयरशो भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

राज्योत्सव 1 से 5 नवंबर तक चलेगा।

🇮🇳 पीएम मोदी देंगे ये 3 बड़ी सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नवा रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे और प्रदेश को तीन बड़ी सौगातें समर्पित करेंगे:

1. देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय: नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया जाएगा। यह देश का अपनी तरह का पहला डिजिटल संग्रहालय होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के 16 प्रमुख आदिवासी विद्रोहों की शौर्यगाथा को जीवंत डिजिटल प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया जाएगा।

2. नए विधानसभा भवन का लोकार्पण: नवा रायपुर में बनकर तैयार हुए विधानसभा के नवीन भवन का औपचारिक लोकार्पण भी पीएम मोदी करेंगे। यह भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

3. आवास आवंटन और बच्चों से मुलाकात: प्रधानमंत्री इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को आवास सौंपेंगे और उनसे सीधा संवाद भी करेंगे। बच्चों के साथ उनकी मुलाकात का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।

✈️ सूर्यकिरण एयरशो: रोमांच का केंद्र

राज्योत्सव के दौरान नवा रायपुर के सेंध लेक क्षेत्र में भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण’ एयरोबेटिक डिस्प्ले टीम द्वारा भव्य एयरशो का आयोजन किया जाएगा।

तारीख: यह रोमांचक शो 5 नवंबर को होगा, जिसकी रिहर्सल 4 नवंबर को की जाएगी।

महत्व: सूर्यकिरण टीम अपने हैरतअंगेज करतबों से दर्शकों को रोमांचित करेगी, जो छत्तीसगढ़ में पहली बार इस स्तर पर आयोजित हो रहा है।

समापन समारोह: राज्योत्सव का समापन समारोह 5 नवंबर को होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति की संभावना है।

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की प्रगति यात्रा और समृद्ध आदिवासी संस्कृति के गौरव को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगा।

You May Also Like

More From Author