Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रक्षा बंधन पर यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने 4 पैसेंजर ट्रेनें की रद्द

रायपुर। रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यात्रियों को बड़ी असुविधा झेलनी पड़ेगी। रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कार्य के तहत 4 पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा, जिसके चलते 6 अगस्त से 15 अगस्त तक इन ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि संबलपुर मंडल के संबलपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित होंगी।

रद्द की गई गाड़ियां

इन ट्रेनों के रद्द होने से त्यौहार के दौरान यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी, खासकर उन लोगों की जो रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर जाने की योजना बना चुके थे।

Exit mobile version