National Fire Service Day : आज रविवार को अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की रैली निकाली गई। इस रैली का आयोजन दमकल विभाग द्वारा किया गया था। रैली टिकरापारा थाने से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस टिकरापारा थाने पर ही समाप्त हुई।
इस अवसर पर डीआईजी एलपी वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में नया रायपुर और उरला में अग्निशमन स्टेशनों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अग्निशमन सेवा दिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य उन वीर अग्निशमनों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने 14 अप्रैल, 1944 को मुंबई बंदरगाह पर हुए एक भयानक जहाज आगजनी में अपनी जान गंवा दी थी।

मुंबई में भयानक जहाज आगजनी
14 अप्रैल, 1944 को मुंबई बंदरगाह पर ‘फोर्टस्टीकेन’ नामक एक मालवाहक जहाज में आग लग गई थी। इस जहाज में रूई की गांठें, विस्फोटक सामग्री और युद्ध उपकरण भरे हुए थे। आग लगने के बाद मुंबई दमकल विभाग के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
लेकिन, जहाज में मौजूद विस्फोटक सामग्री के कारण भयानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में आग बुझाने वाले 66 अग्निशमन कर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए।
इन वीर अग्निशमनों की शहादत को याद करते हुए हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है।