Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

हाईकोर्ट में दायर याचिका पर रमन सिंह का बयान: “न्यायालय का फैसला ही अंतिम”

बिलासपुर। साय सरकार की कैबिनेट में 14 मंत्रियों की संख्या को लेकर उठ रहे सवालों के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में न्यायालय का जो भी फैसला आएगा, वही अंतिम होगा।

रमन सिंह बिलासपुर में स्वर्गीय काशीनाथ गोरे की स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि “13.5 का मतलब 13 भी हो सकता है और 14 भी। हरियाणा में यह मामला करीब 5–6 साल से चला आ रहा है। ऐसे में जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उन्हें न्यायालय पर भरोसा रखना चाहिए। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।”

महाराष्ट्र राज्यपाल की चर्चा पर दिया जवाब

विधानसभा अध्यक्ष से महाराष्ट्र के राज्यपाल पद को लेकर भी सवाल किया गया। दरअसल, वर्तमान राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया गया है। उनके उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद खाली होने वाले पद पर किसी वरिष्ठ भाजपा नेता की नियुक्ति को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इन नामों में डॉ. रमन सिंह का नाम भी चर्चा में है।
हालांकि, इस सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा – “मैं छत्तीसगढ़ में ही भला हूं।”

कांग्रेस ने दायर की है याचिका

बता दें कि कांग्रेस ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि साय सरकार ने कैबिनेट विस्तार में 14 मंत्रियों को जगह देकर संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन किया है। कांग्रेस का कहना है कि 90 सीटों वाली विधानसभा में मंत्रियों की संख्या 13 से अधिक नहीं हो सकती। अब इस पर कोर्ट में सुनवाई जारी है और फैसला आने का इंतजार है।

Exit mobile version