फिल्म ‘रामायण’ से रणबीर कपूर और साई पल्लवी का पहला लुक सामने आ गया है। इन तस्वीरों में दोनों कलाकार भगवान राम और माता सीता के अवतार में नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में रणबीर कपूर ने पर्पल धोती के साथ गोल्डन और मैरून शॉल ली हुई है. वहीं, साई पल्लवी ने पर्पल साड़ी के साथ गोल्डन और मैरून दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. दोनों कलाकारों का लुक बेहद शानदार और दिव्य है।
इन तस्वीरों के साथ ही फिल्म से जुड़ी कुछ और जानकारियां भी सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘रामायण’ तीन भागों में रिलीज होगी। पहले भाग में रणबीर और साई पल्लवी का राम-सीता बनने का सफर दिखाया जाएगा। वहीं, दूसरे भाग में रावण के साथ युद्ध और तीसरे भाग में राम राज्य की स्थापना को दर्शाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक होगी।
‘रामायण’ में रणबीर और साई पल्लवी के अलावा, अरुण गोविल, लारा दत्ता, शीबा चड्ढा, यश, बॉबी देओल, सनी देओल और विजय सेतुपति जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।