रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के शो का विरोध, भद्दे मजाक पर विवाद बढ़ा

Ranveer Allahabadia Show Cancelled in Raipur मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया को कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक भद्दे मजाक के कारण तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। मामला इतना बढ़ गया है कि रायपुर में उनके आगामी कॉमेडी शो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

28 फरवरी को प्रस्तावित शो का विरोध
रायपुर में 28 फरवरी को छत्तीसगढ़ यूथ वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के कॉमेडी शो को लेकर स्थानीय नागरिकों ने विरोध की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने कहा कि इस शो को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई में हुए इनके शो में माता-पिता पर आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट प्रस्तुत किया गया, जो निंदनीय है। उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे कार्यक्रमों पर देशभर में प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

शिकायत दर्ज, बढ़ता विवाद
रणवीर अल्लाहबादिया पर हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में प्रतियोगी से उसके माता-पिता की निजी जिंदगी से जुड़ा अनुचित सवाल पूछने का आरोप है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। रणवीर समेत समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा उर्फ ‘द रिबेल किड’ और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

शो के दौरान भद्दे सवाल पर मचा हंगामा
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के हालिया एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा जज की भूमिका में नजर आए। इसी दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसकी इंटरनेट पर जमकर आलोचना हुई। सवाल इतना आपत्तिजनक था कि शो के दर्शक और समय रैना तक हैरान रह गए।

रैना ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “क्या बकवास है? क्या हो गया है रणवीर भाई को?” इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया। रायपुर के कई सामाजिक संगठनों ने आयोजकों को समझाया है कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन न करें।

अब देखना होगा कि बढ़ते विरोध के बीच इस शो का आयोजन हो पाता है या नहीं।

You May Also Like

More From Author