Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रथयात्रा 2025: श्रद्धालुओं के लिए गोंदिया-कटक स्पेशल ट्रेन, SECR चलाएगा 10 ट्रिप्स की TOD सेवा

रायपुर। रथयात्रा महापर्व 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए गोंदिया से कटक और वापसी के लिए विशेष TOD (Train on Demand) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 08893/08894 नंबर से संचालित होगी और कुल 10 ट्रिप्स में श्रद्धालुओं को रथयात्रा के पावन दर्शन का अवसर देगी।

ट्रेन संचालन का शेड्यूल
08893 (गोंदिया से कटक)
चलने की तिथियां: 26 जून, 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 5 जुलाई 2025
समय: दोपहर 1:30 बजे गोंदिया से रवाना

08894 (कटक से गोंदिया)
वापसी तिथियां: 28 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 7 जुलाई 2025

रूट विवरण
गोंदिया से चलने वाली ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली और महासमुंद होते हुए कटक पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर और टिटलागढ़ होते हुए गोंदिया वापस आएगी।

Exit mobile version