Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में दशहरा पर BJP-कांग्रेस में ‘रावण-विभीषण’ को लेकर जुबानी जंग तेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बीच ‘रावण कौन- विभीषण कौन’ को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है।

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि “कांग्रेस रावण है, उसके भी दस सिर हैं, जो एक-एक कर कटते जा रहे हैं। दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है और कांग्रेस को बुराई छोड़ देनी चाहिए। कांग्रेस झूठ पर झूठ बोलती है, उसमें सभी रावण हैं, एक विभीषण भी है।”

इस बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “रावण कौन है और विभीषण कौन, यह समय आने पर पता चलेगा। बीजेपी में विभीषणों की कमी नहीं है, बल्कि पूरी पार्टी ही रावण बन चुकी है। बीजेपी के नेता रावण की तरह काम कर रहे हैं। 2028 में असत्य पर सत्य की जीत होगी।”

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने PCC चीफ बैज के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दीपक बैज को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और अपने पार्टी के भीतर देखना चाहिए। बीजेपी को रावण कहना दीपक बैज की घटिया सोच का परिणाम है।

इस बीच, जैम पोर्टल (GeM Portal) से जुड़ी खरीदारी में गड़बड़ी की जांच के सीएम विष्णुदेव साय के बयान पर भी दीपक बैज ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जैम पोर्टल उनकी ही सरकार में शुरू हुआ था, अब भ्रष्टाचार की बात क्यों हो रही है। यदि कोई भ्रष्टाचार हो रहा है तो इसके लिए सीएम जिम्मेदार हैं।

पीसीसी चीफ ने बायोमेट्रिक सिस्टम पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “बायोमेट्रिक सिस्टम ठीक है, लेकिन क्या यह सरकार की नाकामियों को छुपाने की कोशिश है? पहले मंत्रियों के बंगलों में बायोमेट्रिक लगाया जाना चाहिए।”

Exit mobile version