Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर में जमीन बेचने के नाम पर 91 लाख की ठगी, रजिस्ट्री के बाद भी असली मालिक ने रोका निर्माण कार्य

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मोपका-सेंदरी बायपास रोड पर जमीन बेचने के नाम पर 91 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ितों ने एसएसपी रजनेश सिंह से शिकायत की है, जिसके बाद सरकंडा पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि साजिद खान, अंकित मिश्रा, गिरीश मौर्य और सतीश अग्रवाल नाम के चार लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन बेच दी। रजिस्ट्री भी करवा दी गई, लेकिन जब खरीदारों ने निर्माण कार्य शुरू किया तो असली जमीन मालिक विजय त्रिपाठी ने आकर बाउंड्री तोड़ दी और काम रुकवा दिया। उन्होंने बताया कि जमीन पहले से ही अर्पिता त्रिपाठी के नाम पर पंजीकृत है।

चार लोग बने ठगी के शिकार:

  1. संजीत कुमार – 1000 वर्ग फुट जमीन के लिए ₹17 लाख
  2. नीरज कुमार – 1500 वर्ग फुट जमीन के लिए ₹27.50 लाख
  3. राजकुमारी लेनझारे – 900 वर्ग फुट के लिए ₹17.10 लाख
  4. उषा साहू – 1500 वर्ग फुट के लिए ₹30 लाख

कुल ठगी रकम – ₹91.60 लाख

संजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने हरिश अग्रवाल के खाते में आरटीजीएस के जरिए पैसे जमा किए थे। 28 अप्रैल 2023 को रजिस्ट्री भी करवाई गई, लेकिन बाद में असलियत सामने आने पर जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो सभी आरोपी टालमटोल करने लगे।

Exit mobile version