जेब में रखा मोबाइल अचानक हुआ ब्लास्ट

Raigarh : रायगढ़ जिले के बिनोबा नगर में दुर्गा पूजा के आयोजन के दौरान एक मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जिससे एक नाबालिग बालक घायल हो गया। विस्फोट के बाद बालक बेहोश हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

यह हादसा तब हुआ जब ओडिशा के हीराकुंड से दुर्गा पूजा में प्रस्तुति देने आए कलाकारों में से एक नाबालिग के जेब में रखा रेडमी कंपनी का मोबाइल अचानक गर्म होकर फट गया। विस्फोट इतनी तेजी से हुआ कि लड़का कुछ समझ नहीं पाया और घायल हो गया। मौके पर मौजूद नाबालिग के मामा उमाकांत सोनार ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

नाबालिग के मामा ने बताई घटना की जानकारी

उमाकांत सोनार ने बताया कि वे ओडिशा से 12 कलाकारों के समूह के साथ कार्यक्रम करने रायगढ़ आए थे। उनका भांजा भी उनके साथ आया था। कार्यक्रम स्थल के पास खड़े होने के दौरान अचानक मोबाइल गर्म होकर फट गया, जिससे नाबालिग बेहोश हो गया। हालांकि, उसे चोट नहीं आई है, बल्कि मोबाइल से निकले धुएं की वजह से वह बेहोश हुआ था। फिलहाल डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं और स्थिति स्थिर बनी हुई है।

You May Also Like

More From Author