रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 25 दिनों से अटका हुआ मानसून अब रायपुर होते हुए सरगुजा तक पहुंच चुका है। प्रदेश में अब मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
रायपुर-दुर्ग में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
राजधानी रायपुर और दुर्ग समेत कई अन्य जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। गुरुवार सुबह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तेज बारिश देखी गई, वहीं रायपुर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
तापमान में आई राहत, गर्मी से मिली निजात
मानसून सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश में तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को दुर्ग सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
24 घंटे में 10 जिलों में बारिश, 19.59 मिमी औसत वर्षा
पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में औसतन 19.59 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। कोरबा और रायगढ़ में बुधवार को झमाझम बारिश हुई थी, जिससे किसानों और आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली है।