धर्मांतरण के आरोप पर बवाल: प्रार्थना भवन में हनुमान चालीसा पाठ

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के टिकरापारा क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। रविवार को हिंदू संगठनों ने एक अस्थायी प्रार्थना भवन में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए ईसाई समुदाय पर प्रलोभन देकर धर्म बदलवाने का आरोप लगाया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन

हंगामे की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सूरज बांसोड़ और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर माहौल को शांत किया।

क्या है आरोप?

हिंदू संगठनों का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि टिकरापारा के एक मकान में ‘प्रार्थना सभा’ की आड़ में ‘चंगाई सभा’ के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था। जब संगठन के लोग वहां पहुंचे, तो कुछ लोग मौके से भागते हुए भी नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि कई हिंदू परिवारों को धार्मिक रूप से प्रभावित किया जा रहा था।

संगठन की चेतावनी

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि धमतरी जिले में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author