Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गौ तस्करी का भंडाफोड़, संजय टंडन फिर गिरफ्तार

आरंग। लंबे समय से गौ तस्करी में संलिप्त आरोपी संजय टंडन को एक बार फिर पुलिस ने चार मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके साथ वाहन चालक, ग्राम बनचरौदा निवासी बालकृष्ण साहू को भी पकड़ा गया है। यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

गौसेवक आदेश सोनी के नेतृत्व में गौसेवकों ने ग्राम कुकरा-संडी के बीच नहर के पास वाहन संख्या CG 04 LE 3465 को मवेशियों का अवैध रूप से परिवहन करते हुए रोका और तत्काल आरंग पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी संजय टंडन और बालकृष्ण साहू ग्राम सिवनी से अकोली खुर्द मवेशियों को ले जा रहे थे, लेकिन उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इसके चलते दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2011 की धारा 04, 06, 10 और BNS 299 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गौ तस्करी का आदतन अपराधी है संजय टंडन

ग्राम अकोली खुर्द (आरंग) निवासी संजय टंडन पहले भी कई बार गौ तस्करी के मामले में जेल जा चुका है, लेकिन हर बार छूटकर फिर से इस अवैध काम में लग जाता है। सूत्रों के मुताबिक, संजय टंडन क्षेत्र में घूमकर मवेशी खरीदता है और गौवंश को इकट्ठा कर कंटेनर के माध्यम से गौरभाट से महानदी पार कर महासमुंद के रास्ते ओडिशा के कत्लखाने में भेज देता है। बताया जा रहा है कि उसे किसी बड़े गौ तस्कर का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण वह बार-बार जेल से छूट जाता है।

Exit mobile version