Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Republic Day 2024 : मुकेश कुमार और रिचा गुप्ता हुए उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से सम्मानित

जशपुर : देश के 75 वां गणतंत्र दिवस पर जशपुर ब्लॉक के शिक्षक मुकेश कुमार को उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से जिला मुख्यालय रणजीता स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि गोमती साय एवम जिला कलेक्टर डॉक्टर रवि मित्तल के हाथों सम्मानित हुए, साथ में जशपुर ब्लॉक से रिचा गुप्ता साई टांगरटोली से सम्मानित हुई।

मुकेश कुमार वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला दासडुमरटोली,विकासखंड जशपुर में कार्यरत हैं वर्तमान में विद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा की व्यवस्था करने हेतु पूरी तैयारी चल रही है। इस विद्यालय में वर्तमान पीढ़ी के शिक्षा के अनुरूप बच्चों को शिक्षा देने के आयाम बन रहे हैं।

नवाचारी शिक्षक मुकेश कुमार के विद्यालय बच्चों के साथ किए नवाचार में पता चला की गांव के बच्चे बहुत जल्दी सीखते हैं। मुकेश कुमार ग्राम कोनपारा तहसील फरसाबहार के निवासी हैं। मुकेश कुमार के शिक्षिकिय जीवन में पहला ऐसा अवसर आया जब उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान मिलने जा रहा है, शासकीय प्राथमिक शाला दासडुमरटोली शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। पिछले वर्ष विद्यालय के प्रधान पाठिका फिरदौस खानम भी शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मानित से सम्मानित हो चुकी हैं।

विद्यालय में इंग्लिश स्पोकन की कक्षा , आर्ट क्राफ्ट एवम नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अलग से कक्षा ली जा रही है ताकि विद्यार्थी आज के प्रतियोगी युग के अनुरूप तैयार हो सकें। पिछले वर्ष विद्यालय से एकलव्य विद्यालय हेतु छात्रा का चयन हो चुका है। मुकेश कुमार शिक्षक के साथ साथ छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर के जिला समन्वयक जिला जशपुर का भी दायित्व है तथा प्रगतिशील लेखक संघ कुनकुरी जशपुर ईकाई के सचिव भी हैं, वे स्वयं लेखक व कवि हैं सादरी,लारिया, कुडुख एवम छत्तीसगढ़ी भाषा के साहित्य, कथा ,कहानी,गीत आदि को संग्रहण करने के साथ साथ नए नए सृजनशील लेखक कवि को भी आयोग के निर्देशानुसार उनके लेख को आयोग तक पहुंचाते हैं।

मुकेश कुमार यूट्यूब चैनल Abhyas Online (MK)के माध्यम से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कराते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिन्हा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण शर्मा , विकासखंड परियोजना अधिकारी तिलक राम सिदार,बी. आर. सी. अजय चौबे एवम संकुल समन्वयक नेल्सन जॉन लकड़ा, प्रहलाद सिदार एवम प्रधान पाठिका फिरदौस खानम ने उत्कृष्ट शिक्षक के पुरुस्कार हेतु मुकेश कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित किए हैं।

जिला जशपुर में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव निश्चित रूप से देखने को मिलेगा जिससे गांव के बच्चे भी जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। जिला से कुल 15 शिक्षक शिक्षिका हेमंत साय पैकरा,नितेश कुमार साय,रामचरण पैंकरा ,संतोषी डनसेना ,मुकेश कुमार पटेल ,कुं जानकी साहू ,शकुन्तला चौहान प्रवीण कुमार पाठक कु.वंदना मांझी, हेमनारायण सिंह मक्सीमिलियानुस एक्का ,वाई. आर. केवर्त ,रविशंकर यादव भी शिक्षा के विभिन्न आयामों हेतु उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए।

Exit mobile version