26 जनवरी को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस बार गणतंत्र दिवस का थीम ‘विकसित भारत@2047’ रखा गया। भारत 75 वर्षों में तेजी से विकास की ओर अग्रसर हुआ हैl महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने नमन ज्योति में दीप प्रज्ज्वलित कर वीर शहीदों को स्मरण किया एवं ध्वज फहराकर कर सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एन .सी .सी की छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट किया गया। गौरव का विषय है कि इस वर्ष महाविद्यालय की छात्रा भावना नायक का चयन गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली के लिए हुआ है। साथ ही महाविद्यालय की छात्रा रश्मि वर्मा को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2023 का बेस्ट अम्बेसडर प्रमाण-पत्र जिला निर्वाचन आयोग,रायपुर द्वारा प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्रा रश्मि वर्मा ने भाषण , संगीत की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत , काजल, ओजेश्वरी, स्वाति भगत ने देश रंगीला -रंगीला पर नृत्य, अदिति प्रधान एवं प्रीतिभोई ने देश भक्ति गीत, रश्मि वर्मा एवं साथियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सविता मिश्रा छात्र संघ प्रभारी ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रसंघ समिति के समस्त सदस्य , प्राध्यापक गण एवं कर्मचारीगण समस्त छात्राएँ उपस्थित थी।
