Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रिटायर्ड कर्मी के 80 लाख रुपये की ठगी: पत्नी और साले पर केस दर्ज

Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के रिटायर्ड कर्मचारी से 80 लाख रुपये की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस ठगी को अंजाम देने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और साले थे। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का रुख किया, जिसके आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

क्या है मामला?
बीएसपी के रिटायर्ड कर्मी नटराज मुदलियार ने 31 अगस्त 2019 को सिनियर टेक्निशन के पद से रिटायरमेंट लिया था। रिटायरमेंट के बाद उन्हें 80 लाख रुपये मिले, जिन्हें उन्होंने सुपेला स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अपने और पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट में जमा कराया।

पीड़ित का आरोप है कि उनकी पत्नी राजकुमारी मुदलियार उर्फ मीना और साले गोविंद स्वामी ने उन्हें पैसे को अलग-अलग स्कीमों में निवेश करने का झांसा दिया। इस झांसे में आकर नटराज ने अपनी पत्नी से चेक पर हस्ताक्षर कराकर साले को सौंप दिए।

कैसे हुआ खुलासा?
9 सितंबर 2019 को जब नटराज अपनी मां के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में शेष राशि शून्य है। जब उन्होंने पत्नी और साले से पैसे की मांग की, तो उन्होंने देने से साफ इनकार कर दिया।

शिकायत और पुलिस कार्रवाई
शुरुआत में नटराज ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश पर सुपेला पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version