Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ED और मनी लॉन्ड्रिंग का खौफ दिखाकर रिटायर्ड अधिकारी से लाखों की ठगी

बिलासपुर के अज्ञेय नगर निवासी जय सिंह चंदेल, जो केंद्र सरकार की नौकरी से रिटायर्ड अधिकारी हैं, उनसे 54 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपियों ने उन्हें पोर्न वीडियो अपलोड करने का झूठा आरोप लगाकर और ईडी और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर इस ठगी को अंजाम दिया।

24 जून को, चंदेल को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया जिसमें उन पर पोर्न वीडियो अपलोड करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर की कॉपी भेजी गई। इसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस के अधिकारी के रूप में एक और कॉल मिला, जिसमें उन्हें बताया गया कि एक व्यक्ति के घर से 274 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, जिनमें से एक उनका है।

चंदेल ने बताया कि उस बैंक में उनका खाता नहीं है। फिर उन्हें ईडी की जांच का डर दिखाकर फोन काट दिया गया। 2 जुलाई को, उन्हें बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट में यह केस रजिस्टर्ड है और उनके बैंक खाते की जांच की जाएगी। इस जांच के लिए उनसे 14 लाख 30 हजार रुपये जमा कराए गए।

इसके बाद, उनसे म्यूचुअल फंड की भी जांच कराने के लिए 35 लाख रुपये जमा कराए गए। 13 जुलाई को, व्हाट्सएप पर फोन करके रुपये की जांच पूरी हो जाने की बात कही गई और 10 लाख सिक्यूरिटी डिपॉजिट करने के लिए कहा गया।

रुपये न होने की बात कहने पर चंदेल ने 5 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। चंदेल को एहसास हुआ कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं, तब उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की।

साइबर सेल थाना में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 डी, 3, 5, और 318 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Exit mobile version