Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

तहसीलदारों की हड़ताल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा – जल्द काम पर लौटेंगे

रायपुर। प्रदेशभर में तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसके चलते तहसील दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है और लोग अपने जरूरी कामों के लिए भटक रहे हैं।

राजस्व मंत्री ने दिए संकेत

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि तहसीलदारों के साथ उनकी कई मांगों पर चर्चा हो चुकी है और जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है। उन्होंने भरोसा जताया कि तहसीलदार शीघ्र हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटेंगे।

तहसीलदार संघ का कहना

तहसीलदारों का कहना है कि वे लंबे समय से सेवा शर्तों, वेतन विसंगतियों और पदोन्नति जैसी मांगों को लेकर शासन से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन ठोस कदम न उठने के कारण मजबूर होकर हड़ताल करनी पड़ी।

तहसीलदार संघ की प्रमुख मांगें

आमजन को बढ़ी परेशानी

तहसीलदारों की इस हड़ताल का सबसे ज्यादा असर छात्रों और ग्रामीणों पर पड़ रहा है। आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र से लेकर नक्शा नकल और नामांतरण जैसे काम पूरी तरह अटके हुए हैं। रोजाना हजारों लोग तहसील कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, मगर निराश लौट रहे हैं।

Exit mobile version