राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भव्य समापन

अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन 5 अप्रैल 2025 को गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। सेमिनार का विषय ‘रिसेंट एडवांसेस इन केमिकल साइंस एंड एनवायरनमेंट’ रहा, जो प्राचार्य डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव के संरक्षण में, विभागाध्यक्ष सरोज तिर्की के निर्देशन एवं डॉ. रामेश्वरी ए. बंजारा के संयोजन में संपन्न हुआ।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. खेमचंद देवांगन (प्रोफेसर, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर) और विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. के. श्रीवास्तव (प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, लखनपुर) रहे, जबकि अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. रिजवान उल्ला (अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, सरगुजा संभाग) ने की।

सेमिनार में देश-विदेश के 148 शोधार्थियों सहित स्नातक, स्नातकोत्तर और स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों में डॉ. संतोष कुमार वर्मा (यूलीन यूनिवर्सिटी, चीन), डॉ. मधुसूदन पुट्टास्वामी (हानयांग यूनिवर्सिटी, कोरिया), डॉ. जयंत निर्मलकर (ज्योरबक नेशनल यूनिवर्सिटी, दक्षिण कोरिया), डॉ. नजीर अहमद (जी.सी. यूनिवर्सिटी, लाहौर, पाकिस्तान) और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से 18 विषय विशेषज्ञ शामिल हुए।

विशेष आकर्षण के रूप में सेमिनार में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूल और कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विक्टोरिया पब्लिक स्कूल अंबिकापुर की श्रेया गुप्ता द्वारा प्रस्तुत ‘कैंसर अवेयरनेस’ और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर की सुप्रिया एक्का का पोस्टर विशेष सराहना का केंद्र बना।

डॉ. आशीष कुमार बंजारा ने कहा कि यह सेमिनार इस बात का प्रमाण है कि सरगुजा क्षेत्र के विद्यार्थी भी वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता दिखा सकते हैं। डॉ. एस. के. श्रीवास्तव ने कहा कि सोच और कार्य की दिशा तय हो जाए, तो विकास को कोई नहीं रोक सकता। वहीं, डॉ. खेमचंद देवांगन ने रसायन विज्ञान को जीवन और पर्यावरण सुधार का सशक्त माध्यम बताया।

प्रोफेसर रिजवान उल्ला ने समापन भाषण में कहा कि यह आयोजन महाविद्यालय के लिए मील का पत्थर है और ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रम सरगुजा संभाग के सभी महाविद्यालयों में आयोजित होने चाहिए।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट शोध पत्र और पोस्टर प्रस्तुतियों के लिए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समापन सत्र का संचालन दीपिका स्वर्णकार और विनीत गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव शशिकला सनमानी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

आयोजन समिति में संदीप कुमार कुशवाहा, डॉ. बबीता पांडे और वर्षा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सेमिनार में महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित अनेक संस्थानों के शोधार्थियों व विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल और ज्ञानवर्धक रहा।

You May Also Like

More From Author