CG ROAD ACCIDENT: पिता अपने दो बच्चों को जा रहे थे स्कूल छोड़ने, तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टक्कर, तीनों की मौत

अभनपुर। CG ROAD ACCIDENT: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। पिता अपने दो बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक पर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को एक तेज़ ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में पिता और दो मासूम बच्चों की तुरंत मृत्यु हो गई। ट्रक ड्राईवर तुरंत मौके पर फरार हो गया।इस घटना से स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। वहां काफी लोग जमा हैं। यह घटना गोबरा नवापारा के तार्री रोड पर स्थित बागदेहीपारा स्कूल के करीब हुई।

स्कूल जा रहे थे पिता:


CG ROAD ACCIDENT: रिपोर्ट में बताया गया है कि आज सुबह गोबरा नवापारा के तार्री रोड पर बागदेही स्कूल के सामने एक बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार और उसके दो बच्चों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। संदिग्ध हाईवा चालक घटना स्थल से भाग गया और थाने पहुंच गया।

पूरा मामला:


CG ROAD ACCIDENT: खबरों के मुताबिक, दिवंगत गोबरा नवापारा का स्थानीय निवासी था, जो गोड़पारा में रहता था और अपने बच्चों को तार्री के गांव के स्कूल में छोड़ता था। गौरतलब है कि गोबरा नवापारा मार्ग दिनोदिन जोखिम भरा होता जा रहा है। इस सड़क पर भारी वाहन लगातार तेज गति से चल रहे हैं और न तो नगर पालिका और न ही आरटीओ उनकी आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। नगर निगम प्रशासन के अनुसार, पिछले सात वर्षों से शहर में सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच भारी वाहन यातायात की अनुमति नहीं है। हालाँकि, सरकार, पुलिस और नगर पालिका इसे अमल में लाते समय इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं, यही वजह है कि शहर में आए दिन ऐसी दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं।

You May Also Like

More From Author