Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

धमतरी ट्रिपल मर्डर: पुलिस गाड़ी में बैठकर आरोपियों का विक्ट्री पोज

धमतरी। रायपुर के तीन युवकों की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपियों का शर्मनाक रवैया सामने आया है। पुलिस वाहन में बैठाए जाने के दौरान आरोपियों ने बेशर्मी से ‘विक्ट्री पोज़’ देते हुए फोटो खिंचवाई। हैरानी की बात यह है कि इस निर्मम वारदात के बाद भी उनके चेहरे पर जरा भी पछतावा नहीं दिखा। पुलिस ने घटनास्थल से खूनी वारदात में इस्तेमाल खंजर बरामद कर लिया है और इस मामले में दो नाबालिग समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, ढाबे में मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे इस घटना से जुड़ा बताया जा रहा है।

अन्नपूर्णा ढाबे के बाहर हुआ खूनी खेल
यह सनसनीखेज वारदात धमतरी के भोयना में अन्नपूर्णा ढाबे के बाहर हुई। जानकारी के मुताबिक, मथुराडीह मोड़ स्थित इस ढाबे पर खाना खाने के बाद जब पैसों की मांग की गई तो आरोपी भड़क उठे और ढाबे में रखी कुर्सियां तोड़ने लगे। इसी दौरान रायपुर से कुछ युवक भी खाना खाने पहुंचे। बताया जाता है कि जैसे ही वे गाड़ी से उतरे, आरोपियों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से एक ने युवकों से बीड़ी मांगी थी, जिस पर कहासुनी बढ़ गई और मामला हिंसक हो गया। देखते ही देखते आरोपी भीड़ बनाकर युवकों पर टूट पड़े और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

रातभर की छानबीन में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत एक-दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि बाकी मौके से फरार हो गए। रातभर चली तलाशी और दबिश के बाद सुबह तक सभी आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। वारदात में इस्तेमाल खंजर भी बरामद कर लिया गया है।

पास के गांवों से ताल्लुक
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि सभी संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच प्रारंभिक चरण में है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर स्पष्टता आ जाएगी। सभी आरोपी मथुराडीह, भोयना और कोर्रा जैसे आसपास के गांवों के निवासी हैं।

Exit mobile version