कोरबा में शराब दुकान लूट: 2 लाख 93 हजार रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

बुधवार रात कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक देसी शराब दुकान में लूट की घटना घटित हुई। नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में धावा बोलकर सुपरवाइजर को बंदूक की नोक पर धमकाते हुए 2 लाख 93 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

घटना रात करीब 9:45 बजे की है। बताया जा रहा है कि 3 बदमाश बाइक से दुकान पर पहुंचे और चेहरा गमछे से ढंककर सीधे दुकान के अंदर घुस गए। इनमें से एक बदमाश ने दुकान के दरवाजे पर पहरा दिया, जबकि दूसरे ने सुपरवाइजर को बंदूक तानकर डराया और तीसरे ने गल्ले से सारी नकदी समेट ली।

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कुछ ही मिनटों में मौके से फरार हो गए। कर्मचारियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी। देर रात तक पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका।

पुलिस को शक है कि लूट में शामिल बदमाश उसी गिरोह के सदस्य हो सकते हैं जिन्होंने कुछ समय पहले गोपालपुर में भी एक शराब दुकान में लूट की थी।

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनमें वे चेहरा ढके हुए और हाथों में हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

You May Also Like

More From Author