रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की महिला कांस्टेबल रमा की आत्महत्या का मामला गहराता जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उनकी कॉल हिस्ट्री और वीडियो कॉल के रिकॉर्ड में इस दुखद घटना के पीछे का राज छिपा हो सकता है। सूत्रों का दावा है कि रमा ने फांसी लगाने से ठीक पहले नासिक ट्रेनिंग में तैनात एक पुरुष स्टाफ को वीडियो कॉल किया था।
प्रेम संबंध में अनबन की आशंका
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कांस्टेबल रमा को शक था कि वह पुरुष स्टाफ नासिक ट्रेनिंग सेंटर में किसी अन्य महिला स्टाफ के साथ रिश्ते में है। इसी बात को लेकर रमा और उस पुरुष कर्मचारी के बीच विवाद भी हुआ था। हालांकि, इन आशंकाओं की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है और सच्चाई पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी।
एक महीने से थीं बीमार
जानकारी के मुताबिक, रमा मूल रूप से बिलासपुर की रहने वाली थीं और फिलहाल दुर्ग RPF पोस्ट में पदस्थ थीं। वे पिछले एक महीने से बीमार चल रही थीं और इसी वजह से छुट्टी पर थीं। शुक्रवार को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और RPF के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल मोहन नगर पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिर रमा को आत्मघाती कदम उठाने के लिए क्या मजबूर किया।