DIG का IG बनने का सपना खटाई में ? IG को मिल सकता है एक्सटेंशन!

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आरपीएफ आईजी मुनव्वर खुर्शीद को एक साल का एक्सटेंशन मिलने वाला है. दिल्ली हेड क्वाटर के आरपीएफ सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आईजी के पर्फार्मेंस को देखते हुए 1 साल का एक्सटेंशन दिया जा सकता है, लेकिन अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि आईजी पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर थे.

वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीआईजी मुहम्मद साकिब का आईजी बनकर इसी जोन में पोस्टिंग का सपना खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक डीआईजी के पूर्व पर्फामेंस और अपने पोस्टिंग के दौरान किए गए कारनामों के कारण वे काफी सुर्खियों में रहते है, यही कारण है कि उनके जूनियरों का प्रमोशन होने के बावजूद उनके प्रमोशन में किसी न किसी प्रकार से खटाई में पड़ ही जाता है. सूत्र बताते है कि मध्य प्रदेश के कुछ मंत्रियों से जैक लगाने के बावजूद डीजी दफ्तर से प्रमोशन को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस नजर नहीं आया है. वहीं अगर आईजी के एक्सटेंशन का आदेश जारी होता है तो उनका यह बतौर आईजी तीसरा वर्ष होगा

You May Also Like

More From Author