रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गुरुवार को दुकानों में स्टाफ के आईडी कार्ड की जांच का अभियान चलाया। इस दौरान Dominos समेत ली रॉय (MFC) सहित अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की गई।
RPF सूत्रों के अनुसार, Dominos के पांच कर्मचारी बिना आईडी कार्ड के काम करते पाए गए, जिसके बाद रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद अन्य दुकानों और स्टॉलों में भी कर्मचारियों के आईडी कार्ड की जांच की गई। RPF अधिकारियों का कहना है कि रेलवे परिसर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की जानकारी RPF को देना अनिवार्य है, साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन भी कराना जरूरी है। हालांकि, कई दुकानदार इन नियमों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं।
RPF ने दुकानदारों को सख्त अल्टीमेटम जारी किया है कि यदि भविष्य में नियमों का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को करीब 20 से अधिक कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।