Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट: बोरवेल कारोबारी को एक किलोमीटर पीछा कर लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

रायपुर। राजधानी में सोमवार दोपहर पंडरी थाना क्षेत्र के कांपा रेलवे फाटक के पास बड़ी लूट की वारदात हुई। बोरवेल कारोबारी चिराग जैन से तीन बाइक सवार बदमाशों ने 15 लाख रुपए लूट लिए। वारदात इतनी योजनाबद्ध थी कि कारोबारी को घटना की भनक तक नहीं लगी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी कारोबारी का करीब एक किलोमीटर तक पीछा करते रहे। सुनसान जगह पहुंचते ही उन्होंने कार को रुकवाया, जबरन अंदर घुस गए और गले पर हथियार रखकर धमकाया—“चुपचाप बैठे रहो, वरना मार देंगे।” इसके बाद बैग में रखे 15 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

लुटेरे बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार थे, जिस पर अंग्रेजी में “BOSS” लिखा हुआ था। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पंडरी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। प्राथमिक आशंका है कि आरोपी वारदात के बाद शहर से बाहर निकल गए होंगे।

Exit mobile version