रायपुर: रायपुर नगर निगम ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए शहर के शासकीय अस्पतालों में जन्म लेने वाली बीपीएल परिवार की बेटियों के नाम पर 20 हजार रुपये का फिक्स डिपॉजिट कराने का प्रस्ताव रखा है। इस योजना के तहत, जब ये बेटियां 18 साल की होंगी तो उन्हें यह राशि ब्याज सहित प्राप्त होगी।
महापौर का बड़ा कदम
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि यह विचार उनके हालिया शैक्षणिक दौरे के दौरान आया। उन्होंने कहा, “मैं खुद एक बेटी का पिता हूं और मैं जानता हूं कि एक बेटी के पालन-पोषण में कितना खर्च आता है। यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करेगी।”
बैंक से बातचीत जारी
नगर निगम के अधिकारी अभी विभिन्न बैंकों से बातचीत कर रहे हैं ताकि इस योजना के लिए सबसे अधिक लाभदायक विकल्प चुना जा सके। महापौर ने कहा, “हमारी कोशिश है कि बेटियों को अधिक से अधिक ब्याज मिले ताकि यह राशि उनके लिए एक अच्छी शुरुआत साबित हो सके।”
एमआईसी में होगा अंतिम फैसला
इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला नगर निगम की स्थायी समिति (एमआईसी) की बैठक में लिया जाएगा। हालांकि, अधिकारियों ने इस योजना को लागू करने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।