पत्रकारिता में वापसी: रुचिर गर्ग ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

रायपुर। पत्रकारिता छोड़ राजनीति में कदम रखने वाले रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा और राजनीति से अलग होकर पुनः पत्रकारिता में लौटने का निर्णय लिया है।

इस्तीफे में क्या कहा?
रुचिर गर्ग ने अपने पत्र में लिखा, “विनम्रतापूर्वक सूचित कर रहा हूं कि मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं किसी भी तरह की सक्रिय या निष्क्रिय राजनीति से अलग होकर फिर से पत्रकारिता में संभावनाएं तलाशना चाहता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में आने का उनका उद्देश्य हमेशा धर्मनिरपेक्षता और संवैधानिक मूल्यों के पक्ष में खड़ा रहना था, और यह प्रतिबद्धता आज भी बरकरार है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहने की कामना की।

राजनीति में रुचिर गर्ग का सफर
रुचिर गर्ग देश के जाने-माने पत्रकारों में से एक हैं। प्रिंट और टीवी मीडिया में उन्होंने वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। 2018 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया।

पिछले पांच वर्षों में उन्होंने पत्रकारों के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण पहल कीं। इनमें पत्रकार सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट तैयार कराना भी शामिल है। हालांकि, यह कानून अब तक राजभवन में लंबित है।

पार्टी से अलग होकर रुचिर गर्ग अब एक बार फिर पत्रकारिता में लौटने की तैयारी कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author