Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

VIP रोड पर बड़ा सड़क हादसा: नशे में धुत रशियन युवती ने कार से तीन युवकों को मारी टक्कर

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर आधी रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने सामने से आ रही एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे, जो नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार रशियन युवती चला रही थी, जबकि युवक उसकी गोद में बैठा था। टक्कर के बाद युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से भी झूमाझटकी की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

कार पर ‘लोक अभियोजक और सरकारी वकील’ लिखा हुआ था। पुलिस को घटनास्थल से मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर आरोपी युवक की पहचान भावेश आचार्य के रूप में हुई है। इस हादसे में घायल हुए नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों के परिजनों के अनुसार, तीनों युवक एक शादी हॉल में फोटोग्राफी का काम पूरा कर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार इंडिगो कार ने उनकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने आरोपी रशियन युवती और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Exit mobile version