Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सचिन पायलट की जेल यात्रा: कवासी लखमा से मुलाकात, भाजपा सरकार पर तीखे वार

Sachin Pilot

Sachin Pilot

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग भाजपा की विचारधारा का विरोध करते हैं, उनके खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई व्यक्ति विशेष की नहीं है, यह लोकतंत्र और न्याय की लड़ाई है, जिसे हम अदालत और सड़कों दोनों जगह लड़ेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि न्यायालय से हमें इंसाफ मिलेगा।”

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कवासी लखमा सरकार की प्रताड़ना का डटकर सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “लखमा बड़ी दिलेरी से हर कठिनाई झेल रहे हैं। यह संघर्ष हम सबका है, और हम इसे पूरी मजबूती से लड़ेंगे।”

कांग्रेस नेताओं ने साफ संदेश दिया कि बीजेपी सरकार द्वारा की जा रही राजनीतिक प्रताड़ना और सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Exit mobile version