सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा: चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से जेल में मिले, BJP पर जमकर साधा निशाना

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने सेंट्रल जेल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की. दोनों नेताओं की गिरफ्तारी ईडी द्वारा शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. जेल में मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पायलट ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए.

“BJP विपक्ष को दबाने एजेंसियों का कर रही इस्तेमाल”

सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि चैतन्य बघेल ने जेल में भी मजबूती से अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है और कांग्रेस पार्टी अपने हर कार्यकर्ता के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा – “भाजपा कुछ भी कर ले, लेकिन कांग्रेस एक कदम पीछे नहीं हटेगी।”

पायलट ने यह भी कहा कि बीते 10 वर्षों में एक भी भाजपा नेता पर ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स की कोई गंभीर कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि विपक्षी नेताओं पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. यह सब सिर्फ बदले की राजनीति के तहत किया जा रहा है ताकि विपक्ष चुप रहे.

कवासी लखमा की तबीयत खराब, जेल प्रशासन को दिए निर्देश

जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तबीयत खराब होने की जानकारी भी पायलट ने दी. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि लखमा की सेहत का विशेष ध्यान रखा जाए. पायलट ने कहा कि लखमा का हौसला अभी भी मजबूत है और वो न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

पुरंदर मिश्रा के बयान पर पलटवार

हाल ही में रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने बयान दिया था कि “सचिन पायलट को कांग्रेस की नहीं, अपने परिवार की चिंता है।” इस पर पलटवार करते हुए पायलट ने कहा – “कांग्रेस पार्टी अपने एक-एक कार्यकर्ता के लिए लड़ती है. परिवार हो या संगठन, हम किसी को अकेला नहीं छोड़ते. जो भी हमारे खिलाफ साजिश करेगा, उसका जवाब देंगे।”

विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश: पायलट

पायलट ने स्पष्ट कहा कि ईडी की कार्रवाई केवल इसीलिए की जा रही है ताकि कांग्रेस के नेता डर जाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ये संदेश देना चाहती है कि जो भी आवाज उठाएगा, उसके खिलाफ ईडी भेज दी जाएगी. उन्होंने कहा – “हम डरे नहीं हैं, न ही डरेंगे. भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है।”

उपराष्ट्रपति पद पर बैज के पत्र से पायलट ने बनाई दूरी

हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से किसी भाजपा नेता को उपराष्ट्रपति बनाने का सुझाव दिया था. जब पत्रकारों ने पायलट से इस पर कांग्रेस की राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा – “बैज जो कहना चाहते थे, वो कह चुके हैं. उन्होंने अपनी सोच और पत्र का उद्देश्य साफ कर दिया है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।”

बैठक से गायब रहे नेता, बैज की अनुपस्थिति पर सवाल

सचिन पायलट ने सेंट्रल जेल दौरे के बाद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान विजय जांगिड, जरीता लैतफलांग, ताम्रध्वज साहू और शिव डहरिया मौजूद रहे. हालांकि, नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय रही. बताया गया कि वे बस्तर दौरे पर थे और उन्हें पायलट के दौरे की जानकारी देरी से मिली, इसलिए वह समय पर नहीं पहुंच सके.

You May Also Like

More From Author