रायपुर में कांग्रेस के फैसले से नाराज साहू समाज, राजीव भवन के बाहर सड़क पर धरना

रायपुर। नगर निगम रायपुर में नेता प्रतिपक्ष पद से संदीप साहू की हटाए जाने के विरोध में साहू समाज का आक्रोश और तेज हो गया है। पार्टी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर समाज के लोग अब राजीव भवन के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि हालात नियंत्रण में रहें।

पार्टी के फैसले से नाराजगी

हाल ही में कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम में संदीप साहू को हटाकर बागी नेता आकाश तिवारी को नया नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया। इस निर्णय ने साहू समाज को नाराज कर दिया, जो इसे अपमान और अनदेखी के रूप में देख रहा है।

24 घंटे का अल्टीमेटम रहा बेअसर

साहू समाज के प्रतिनिधियों ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि 24 घंटे के भीतर यह फैसला वापस नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। पार्टी की चुप्पी के बाद समाज के लोग सीधे सड़क पर उतर आए और राजीव भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस बल तैनात, माहौल तनावपूर्ण

प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने राजीव भवन के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी है। समाज के लोग शांतिपूर्वक लेकिन जोरदार तरीके से अपनी बात रख रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेतृत्व अब तक किसी ठोस प्रतिक्रिया से बचता नजर आ रहा है।

आगे क्या?

साहू समाज की मांग है कि संदीप साहू को पुनः नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए और समुदाय के साथ हुए इस “अन्याय” को सुधारा जाए। यदि मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी गई है।

You May Also Like

More From Author