Sai Cabinet: रायपुर ; छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के गठन होने के बाद आज मंत्री मंडल का विस्तार कर दिया है। पार्टी द्वारा कैबिनेट में कुछ नए तो कुछ पुराने नेताओं को इस बार मौका दिया है। जिनमे 4 पुराने और 5 नए नेता शामिल है। इसी कड़ी में कैबिनेट विस्तार को लेकर हाल ही में सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि टीम बहुत संतुलित है। सभी विषय को ध्यान रखते हुए मंत्रिमंडल का गठन किया गया है। एक रिक्त पद भी जल्द भरा जायगा। बता दें कि आज राजभवन में 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस कार्यक्रम सीएम डिप्टी सीएम सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
राज्यपाल ने दिलाई विधायकों को शपथ
Sai Cabinet: बता दें, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल के नाम की घोषणा गुरुवार को की कर दी थी। जिसमें कुल 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जिसमें लक्ष्मी राजवाड़े, राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, ओपी चौधरी, दयालदास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और टंकराम वर्मा का नाम शामिल है। इन सभी विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई।