रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। आज रायपुर के पूर्व कांग्रेसी और तीन बार के पार्षद समीर अख्तर ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी ने उन्हें रायपुर नगर निगम के वार्ड 62 से प्रत्याशी घोषित किया है, जहां वे पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर तीन बार पार्षद रह चुके थे।
समीर अख्तर ने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस के शहर और ब्लॉक अध्यक्षों पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बेईमान नेताओं को टिकट देने से पार्टी को नुकसान होगा और इस कारण पार्टी अपनी रीति-नीति से नहीं, बल्कि चंद नेताओं के कारण हारी है। अख्तर ने कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के साथ खराब व्यवहार और पार्टी के अंदर पैर छूने और लेन-देन की परंपरा का भी आरोप लगाया।
समीर अख्तर ने आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने के फैसले पर कहा कि वे पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और अब ईमानदारी से आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे।
कांग्रेस ने इन वार्डों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया
कांग्रेस ने 70 वार्डों में से 66 वार्डों में प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बाकी के 4 वार्डों में प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है, जिनमें महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अरजुमन ढेबर का नाम भी शामिल है। अन्य वार्डों में जिनके नाम घोषित किए गए हैं, उनमें वार्ड 45 से अरजुमन ढेबर, वार्ड 47 से ताराचंद यादव, वार्ड 52 से रामकुमार साहू और वार्ड 56 से सुरजीत साहू शामिल हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन नामों को लेकर बगावत की आशंका थी, जिसके चलते इन पर विचार करने के बाद टिकट दिए गए हैं।