Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस फिर से शुरू, यात्रियों की मांग हुई पूरी

Bilaspur : रेलवे ने दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 17 दिसंबर 2024 से नियमित रूप से संचालन करने का फैसला किया है। पहले इस ट्रेन को 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद्द करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन महाकुंभ और सामाजिक-राजनैतिक दबाव के चलते यह फैसला वापस ले लिया गया।

भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह, कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव और विभिन्न संगठनों की ओर से ट्रेन की नियमित सेवा बहाल करने की मांग उठाई गई थी। रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

महाकुंभ के मद्देनज़र दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनें चलाने का भी निर्णय लिया है। संगठनों और नेताओं ने रेलवे के इस कदम पर आभार व्यक्त किया है और भविष्य में कोहरे के कारण सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द न करने की मांग भी की है।

Exit mobile version