Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बलौदाबाजार में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में आगजनी और तोड़फोड़, कई पुलिसकर्मी घायल

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गिरौदपुरी धाम में जैतखाम तोड़ने के मामले में आज सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में सतनामी समाज के लोग सड़कों पर उतरे और आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया और परिसर में खड़ी बाइक और चारपहिया वाहनों में आग लगा दी। इतना ही नहीं, उन्होंने अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

मामला बढ़ने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की।

गौरतलब है कि गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर मानाकोनी में स्थित पुरानी बाघिन गुफा में जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल पर तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना के बाद से सतनामी समाज में भारी रोष व्याप्त है।

यह घटना क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर रही है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Exit mobile version