Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गुरु खुशवंत साहेब पर हमले से सतनामी समाज आक्रोशित, गुरु बालदास ने जांच पर उठाए सवाल

बेमेतरा। सतनामी समाज के धर्मगुरु और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब पर हुए हमले के बाद प्रदेश का माहौल गर्मा गया है। इस घटना को लेकर समाज में भारी आक्रोश है। रविवार को गुरु खुशवंत साहेब के पिता और सतनामी समाज के प्रमुख धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस जांच पर गंभीर सवाल उठाए।

गुरु बालदास साहेब ने कहा कि यह हमला केवल उनके पुत्र पर नहीं, बल्कि पूरे सतनामी समाज की गरिमा पर हमला है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के उस तर्क को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें हादसे का कारण बिजली के पोल का गिरना बताया गया। उन्होंने इसे गुमराह करने वाला बताया और प्रशासन को 24 घंटे के भीतर हमलावरों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया।

इसके साथ ही उन्होंने गुरु खुशवंत साहेब की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई और इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करने की बात कही।

क्या है मामला?

शनिवार को नवागढ़ से लौटते समय बेमेतरा-रायपुर बायपास मार्ग पर भोईनाभांठा के पास आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर अचानक पत्थरबाजी की गई। असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस हमले में उनकी कार का अगला शीशा टूट गया। गनीमत रही कि इस हमले में वह सुरक्षित रहे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई। इसके बाद गुरु खुशवंत साहेब ने बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निवास पहुंचकर एसपी रामकृष्ण साहू से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी।

Exit mobile version