bemetara : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सतनामी समाज के युवक टार्जन गायकवाड़ (23 वर्ष) की हत्या के बाद समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। मृतक का शव लेकर समाज के लोगों ने नवागढ़ चौक पर चक्काजाम किया और पुलिस पर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बनाया। मृतक के परिजन मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
हत्या का मामला
जानकारी के अनुसार, टार्जन गायकवाड़ ग्राम लालपुर का निवासी था। हत्या की वजह सोशल मीडिया विवाद बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर समाज को गाली देने वाले पोस्ट को लेकर हुई बहस के बाद आरोपी ने यह वारदात अंजाम दी।
आरोपी और परिजन का विरोध
हत्या करने वाला आरोपी नाबालिग है और वह पास के ग्राम हरदी का रहने वाला है। घटना के बाद मृतक के परिजन और समाज के लोग रात में नवागढ़ थाना में हंगामा कर चुके हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
आज का प्रदर्शन
आज फिर समाज के लोग प्रदर्शन करने पहुंचे और मृतक के परिवार के समर्थन में नवागढ़ चौक पर चक्काजाम किया। पुलिस ने स्थिति पर कड़ी नजर रखते हुए प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किया।