Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Satpura National Park : पर्यटकों के सामने अचानक आया बाघ, थम गई सबकी सांसे

Satpura National Park : नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई (एसटीआर) में सैलानियों के लिए इन दिनों खुशियों की बहार है। बाघ के साथ-साथ अन्य वन्यप्राणियों के दीदार भी हो रहे हैं। आज रविवार को भी सैलानियों को सफारी के दौरान बाघ करीब से देखने का मौका मिला। बाघ को अचानक पास में देखकर कुछ पल के लिए सैलानियों की सांसें थम गईं, लेकिन यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

यह घटना रविवार सुबह की है जब सैलानी एसटीआर में सफारी का आनंद ले रहे थे। तभी अचानक उन्हें सड़क के किनारे एक बाघ दिखाई दिया। बाघ भी सैलानियों को देखकर रुक गया और कुछ देर तक उन्हें देखता रहा। इस दौरान सैलानियों ने बाघ की तस्वीरें और वीडियो खींचे।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-10-at-7.57.19-PM.mp4

यह पहली बार नहीं है जब एसटीआर में सैलानियों को बाघ के दीदार हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में कई सैलानियों ने बाघ को देखने की सूचना दी है। एसटीआर के अधिकारियों का कहना है कि यह वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों का सकारात्मक परिणाम है।

Exit mobile version