Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पूर्व मुख्यमंत्री की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया फिर गिरफ्तार, 18 नवंबर तक रिमांड पर

Saumya Chaurasia

Saumya Chaurasia

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रह चुकी सौम्या चौरसिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 10 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। अब वे 18 नवंबर तक एसीबी/ईओडब्ल्यू की रिमांड में रहेंगी।

गौरतलब है कि राज्य की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने 2 जुलाई को निलंबित आईएएस अधिकारियों रानू साहू और समीर विश्नोई के साथ-साथ राज्य सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988/संशोधित अधिनियम, 2018 की धाराओं के तहत भ्रष्टाचार के आरोप में तीन नई एफआईआर दर्ज की थी।

सौम्या चौरसिया पहले से ही कोयला लेवी घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिसंबर 2022 में मनीलॉंड्रिंग के आरोप में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था। साथ ही, निलंबित आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और रानू साहू भी इस घोटाले में संलिप्तता के चलते ईडी की गिरफ्त में हैं।

Exit mobile version