Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रोहित शर्मा ने विश्व कप जीत के बाद चखी बारबाडोस की मिट्टी, वायरल हुआ वीडियो

भारत ने शनिवार को बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। अंतिम बार भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारत की इस जीत के साथ सभी खिलाड़ियों के आंखों में खुशी के आंसू थे। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल की पिच पर जाकर वहां की मिट्टी खाई। जिसका वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

ICC ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि “जीवन पर याद रहने वाले पल।” रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया था। जिसमें उन्होंने एक बार भारत को टी20 विश्व कप की ट्रॉफी भी दिला दी। आपको बता दें कि स्पोर्ट्समैन जिस मैदान पर खेलते हैं उसे वो मंदिर की तरह मानते हैं। रोहित ने प्रसाद समझकर पिच से मिट्टी खाई। ये पल सभी भारतीय फैंस के लिए इमोशनल कर देने वाला लम्हा था।

रोहित के ऐसा करने के बाद सभी को पूर्व भारतीय खिलाड़ी तेंदुलकर की याद आ गई जब उन्होंने साल 2013 में मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला था और उस दौरान मैच के बाद वानखेड़े की पिच को नमन किया था।

बता दें कि रोहित शर्मा ने भी अब टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। रोहित ने कहा, “यह मेरा आखिरी मैच भी था। **जब से मैंने यह फॉर्मेट खेलना शुरू किया मैंने इंजॉय किया। इस फॉर्मेट को गुडबाय कहने के लिए इससे अच्छा वक़्त नहीं हो सकता। मैंने इसका हर एक लम्हा पसंद है। मैंने इस फॉर्मेट के साथ ही अपने इंडिया करियर की शुरुआत की थी। मैं कप जीतना चाहता था।”

फैंस ने कहा ये मराठी परंपरा

रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी इस वीडियो पर खूब पसंद कर रहे है और इसपर जमकर कमेंट कर रहे है।

Exit mobile version