बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी में एसबीआई के एक बैंक मैनेजर पर किसान को 12 लाख रुपये का लोन देने का लालच देकर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। किसान का दावा है कि बैंक मैनेजर ने लोन मंजूरी के बहाने 10 प्रतिशत कमीशन और 38,900 रुपये के देसी मुर्गे खा लिए। बावजूद इसके, लोन देने से इनकार कर दिया। पीड़ित किसान ने एसडीएम से शिकायत की है और न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
किसान का आरोप
मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा निवासी किसान रूपचंद मनहर ने पोल्ट्री व्यवसाय के लिए एसबीआई मस्तूरी में 12 लाख रुपये का लोन आवेदन दिया था। उनका आरोप है कि बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने लोन पास करने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की। किसान ने मुर्गियां बेचकर यह रकम एडवांस में मैनेजर को दी।
हर शनिवार खाते थे देसी मुर्गा
रूपचंद का कहना है कि मैनेजर हर शनिवार लोन के बहाने देसी मुर्गे मंगवाकर खाते थे। कुल मिलाकर उन्होंने 38,900 रुपये के मुर्गे खा लिए, जिसकी रसीदें किसान के पास मौजूद हैं। इसके बाद भी मैनेजर ने लोन देने से मना कर दिया और कमीशन की रकम लौटाने से भी इनकार कर दिया।
शिकायत और आत्मदाह की चेतावनी
किसान ने इस मामले की शिकायत एसडीएम कार्यालय में की है और कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रूपचंद ने कहा है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
