बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्कूली छात्राओं से मजदूरी कराए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। जिन हाथों में किताबें होनी चाहिए, वे हाथ अब बोरे उठाने में लगे हैं। यह घटना वाड्रफनगर स्थित शासकीय धान खरीदी केंद्र की है, जहां परीक्षा के समय छात्राओं को पैसे का लालच देकर काम पर बुलाया गया।
छात्राओं से कराया गया श्रम
मिली जानकारी के अनुसार, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की 7वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा की छात्राओं को धान खरीदी केंद्र में हमाली करने के लिए बुलाया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस काम के लिए केंद्र प्रभारी राजकुमार यादव ने खुद उन्हें बुलाया और उनके सामने ही उनसे बोरे ढुलवाए गए।