बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। चेरा गांव पारा में एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस वैन में बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंसकर बैठाया गया था। हादसे के वक्त इसमें करीब 30 बच्चे सवार थे।
हादसे के बाद मची अफरातफरी
हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। कई बच्चे घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मॉडल पब्लिक स्कूल की वैन या निजी गाड़ी?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह वैन महादेवपुर स्थित मॉडल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह गाड़ी किसी निजी ट्रैवल एजेंट की भी हो सकती है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वैन का संचालन वास्तव में स्कूल कर रहा था या कोई निजी ठेकेदार।
बच्चों का बयान
हादसे के दौरान वैन में मौजूद बच्चों ने बताया कि वे स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, तभी वैन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।